एकादशी व्रत का महात्म्य

एकादशी व्रत हिंदू कैलेंडर के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है । एकादशी शब्द की जड़े संस्कृत भाषा में है जिसका अर्थ है 11 और यह शब्द हिंदू चंद्र कैलेंडर में हर पखवाड़े की 11वीं दिन से मेल खाता है । हर महीने दो एकादशी तिथियां मनाई जाती है । प्रत्येक शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में । जैसा कि हिंदू शास्त्रों में वर्णित है एकादशी व्रत लगभग 48 घंटे तक रहता है । क्योंकि एकादशी के दिन संध्या काल में व्रत शुरू होता है और एकादशी के अगले दिन सूर्य उदय होने तक जारी रहता है ।

Blissfullness
Bhakti Bliss