बुधवार व्रत – In 2025 Fasting on Wednesday will fulfill all your dreams wishes !

बुधवार व्रत धारण करने की विधि और महत्व :

बुधवार का व्रत ग्रह शांति तथा सर्व सुखों की इच्छा रखने वालों के लिए अति शुभकारी है । इस व्रत में दिन-रात में एक ही बार भोजन करना चाहिए । इस व्रत के समय हरी वस्तुओं का उपयोग करना श्रेष्ठ है । बुधवार व्रत के अंत में शंकर जी की पूजा , धूप , बेल-पत्र आदि से करनी चाहिए । साथ ही बुधवार की कथा सुनकर आरती के बाद प्रसाद ग्रहण करना चाहिए ।

बुधवार व्रत

 

बुधवार व्रत कथा :

एक समय एक व्यक्ति अपने ससुराल गया वह ससुराल अपनी पत्नी को विदा करवाने के लिए गया था । वहां पर कुछ दिन रहने के बाद सास-ससुर से विदा करने के लिए कहा । तब सब ने कहा -” आज बुधवार का दिन है आज के दिन गमन नहीं करते । ” वह व्यक्ति किसी प्रकार ना माना और उसी दिन ही अपनी पत्नी को विदा कर अपने नगर के लिए चल पड़ा ।

राह में उसकी पत्नी को प्यास लगी तो उसने अपनी पति से कहा – ” मुझे बहुत जोर से प्यास लग रही है । ” तब वह व्यक्ति लोटा लेकर रथ से उतरकर जल लेने चला गया । जैसे ही वह व्यक्ति पानी लेकर अपनी पत्नी के निकट आया तो वह यह देखकर आश्चर्य चकित रह गया कि ठीक उसकी ही जैसी सूरत तथा वैसे ही वेश-भूषा में एक व्यक्ति उसकी पत्नी के निकट बैठा हुआ है ।

दूसरा व्यक्ति बोला – ” यह मेरी पत्नी है । मैं अभी-अभी ससुराल से विदा कर ला रहा हूं । ” वे दोनों व्यक्ति आपस में झगड़ने लगे । तभी राज्य के सिपाहियों ने आकर लोटे वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और स्त्री से पूछा -” तुम्हारा पति कौन सा है ? ” तब पत्नी शांत रही और सोचने लगी यह दोनों तो बिल्कुल एक जैसे लग रहे हैं । उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह किसे अपना पति कहे ।

लोटे वाला व्यक्ति ईश्वर से प्रार्थना करता हुआ बोला – ” हे ईश्वर ! यह क्या लीला है कि सच्चा झूठा बन रहा है । ” तभी आकाशवाणी हुई – ” मूर्ख ! आज बुधवार के दिन तुझे गमन नहीं करना था तूने किसी की बात नहीं मानी यह सब लीला बुद्धदेव भगवान की है । “

उस व्यक्ति ने बुद्धदेव से प्रार्थना की और अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी । तब गुरुदेव जी अंतर्ध्यान हो गए । वह अपनी पत्नी को लेकर घर आया तथा बुधवार का व्रत वह दोनों पति-पत्नी नियम पूर्वक करने लगे । जो व्यक्ति इस कथा को पढ़ता व सुनता है उसको बुधवार के दिन यात्रा करने का कोई दोष नहीं लगता है । उसको सब प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है ।

बुधवार की आरती:

आरती युगल किशोर की कीजै । तन मन धन न्योछावर कीजै ।।

गौर श्याम मुख निरखन लीजै । हरि का स्वरूप नयन भरि पीजै ।।

रवि शशि कोटी बदन की शोभा । ताहि निरिख मेरो मन लोभा ।।

ओढ़े नील पीत पट सारी । कुंजबिहारी गिरिवर धारी ।।

फूलन की सेज फूलन की माला । रत्न सिंघासन बैठे नंदलाला ।।

कंचनधार कपूर की बाती । हरी आये निर्मल भाई छाती ।।

श्री पुरुषोत्तम गिरवर धारी । आरती करे सकल बृज नारी ।।

नंद नंदन वृषभान किशोरी । परमानंद स्वामी अविचल जोरी ।।

 

 

 

Bhakti Bliss