मंगलवार व्रत महत्व :
मंगलवार व्रत आप किसी भी माह की शुक्लपक्ष तिथि के पहले मंगलवार से शुरू कर सकते है | मंगलवार का व्रत हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी के नाम का व्रत और पूजन किया जाता है । मंगलवार का व्रत सर्व सुख ,रक्त विकार से मुक्ति ,राज्य में सम्मान तथा पुत्र की प्राप्ति के लिए अति उत्तम माना जाता है । मंगलवार की व्रत से मनुष्य के समस्त दोष नष्ट हो जाते हैं । व्रत के पूजन के समय लाल पुष्पों को चढ़ाए और लाल वस्त्र धारण करें । अंत में हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए तथा मंगलवार व्रत की कथा सुननी चाहिए ।
मंगलवार व्रत धारण करने की विधि :
- मंगलवार व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्थान आदि से निवृत होने के बाद हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है ।
- पूजा के लिए उन्हें जनेऊ , वस्त्र स्वरूप मौली , धूप , घी का दीपक अर्पित किए जाते हैं ।
- हनुमान जी को सिंदूर का तिलक लगाए एवं लाल फूल और फल अर्पित करें ।
- भोग में बूंदी , लड्डू , गुड़ – चना चढ़ाएं ।
- मंगलवार व्रत संकल्प के आधार पर किया जाता है जिसमें भक्त 7, 11 , 21 , 45 या 51 व्रत का संकल्प लेते हैं ।
- इस दिन ज्यादा से ज्यादा राम नाम का जाप करें और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें |
मंगलवार व्रत की कथा
एक ब्राह्मण दंपति के कोई संतान नहीं हुई थी ,जिसके कारण वह दोनों बहुत दुखी रहते थे । वह ब्राह्मण हनुमान जी की पूजा करने के लिए वन में चला गया । वह पूजा के साथ महावीर जी से एक पुत्र की कामना प्रकट किया करता था । घर पर उसकी पत्नी मंगलवार का व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए किया करती थी । मंगल के दिन व्रत का भोजन बनाकर हनुमान जी को भोग लगाने के बाद स्वयं भोजन ग्रहण करती थी ।
एक बार कोई व्रत आ गया जिसके कारण ब्राह्मणी भोजन बना सकी । तब हनुमान जी का भोग भी नहीं लगाया । वह अपने मन में ऐसा प्रण करके सो गई कि अब अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर अन्न ग्रहण करूंगी । वह भूखी प्यासी 6 दिन पड़ी रही ।
तब हनुमान जी उसकी लगन और निष्ठा को देखकर प्रसन्न हो गए । उन्होंने उसे दर्शन दिए और कहा -” मैं तुमसे अति प्रसन्न हूं । मैं तुमको एक सुंदर बालक देता हूं जो तुम्हारी बहुत सेवा किया करेगा ।
हनुमान जी मंगल को बाल रूप में उसको दर्शन देकर अंतर्ध्यान हो गए । सुंदर बालक पाकर ब्राह्मणी अति प्रसन्न हुई । ब्राह्मणी ने बालक का नाम मंगल रखा । कुछ समय बाद ब्राह्मण वन से लौट कर आया , प्रसन्नचित सुंदर बालक को घर में क्रीड़ा करते देखकर वह ब्राह्मण पत्नी से बोला -” यह बालक कौन है ?” पत्नी ने कहा -” मंगलवार के व्रत से पसंद हो हनुमान जी ने दर्शन दिए और मुझे यह बालक दिया । ” पत्नी की बात छल से भरी जान उसने सोचा – ” यह कुलटा व्यभिचारिणी अपनी कलुषता छुपाने के लिए बातें बना रही है । ”
एक दिन उसका पति कुएं पर पानी भरने चला तो पत्नी ने कहा – ” मंगल को भी साथ ले जाओ । ” वह मंगल को साथ ले गया और उसको कुएं में डालकर पानी भरकर वापस घर आया तो पत्नी ने पूछा – “मंगल कहां है ? ” तभी मंगल मुस्कुराता हुआ घर आ गया । उसको देखकर ब्राह्मण आश्चर्यचकित हुआ । रात्रि को ब्राह्मण से हनुमान जी ने स्वप्न में कहा – ” यह बालक मैंने तुम्हारी पत्नी को दिया है , तुम अपनी पत्नी को कुलटा क्यों कहते हो ? ” ब्राह्मण यह जानकर हर्षित हुआ । उसके बाद ब्राह्मण और उसकी पत्नी मंगल का व्रत रख अपना जीवन आनंदपूर्वक व्यतीत करने लगे ।
जो मनुष्य मंगलवार व्रत कथा को पड़ता या सुनता है और नियम से व्रत रखता है हनुमान जी की कृपा से उसके सब कष्ट दूर होते हैं और वह सर्व सुख संपन्न होता है ।
मंगलवार व्रत के फायदे :
- मंगलवार का व्रत श्रद्धापूर्वक रखने से व्यक्ति सभी तरह के भय और चिंताओं से दूर हो जाता है | जिन व्यक्ति का मंगल ग्रह कमजोर होता है , उन्हें मंगलवार व्रत करने से लाभ होता है |
- मंगल मजबूत होने से व्यक्ति में साहस , बल और पराक्रम की प्राप्ति होती है |
- संतान के सुख की प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत रखें |
- बल , बुद्धि , विद्या प्राप्त करने के लिए मंगलवार व्रत अति लाभदायक है |
मंगलवार व्रत में क्या खाएं :
- इस व्रत में गेहूं और गुड़ का ही भोजन करना चाहिए । भोजन दिन-रात में एक बार ही ग्रहण करना ठीक है ।
- मंगलवार व्रत में आप सम्पूर्ण रूप से फलाहार व्रत भी कर सकते है |
- यदि आप अन्न खाये बिना नहीं रह सकते है तो आप एक समय मीठा भोजन ग्रहण कर सकते है | इसे मीठा व्रत कहते है |
- यदि आप मीठा व्रत भी नहीं रख पा रहे है तो मंगलवार व्रत में सांयकाल अपने हाथ से सूर्य अस्त होने से पहले शुद्ध सात्विक भोजन बनाइये | सबसे पहले गाय माता का भोग निकाले फिर ब्राह्मण के नाम का भोजन निकाले और फिर खुद ग्रहण करें |
मंगलवार व्रत में करें हनुमानजी के इस मंत्र का जाप तो होगी विशेष कृपा :
“ ॐ हं हनुमते नमः ”
Click here to go back ! बुधवार व्रत कथा के लिए यहां क्लिक करें !
Image Created on : http://www.canva.com