Shri Hanumanji Bhajan

Shri Hanumanji Bhajan:

बालाजी तुमसे ही सब कुछ पाया है , तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |
तू ही रचैया है , तू ही खिवैय्या है , तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |

तेरी दया का है मुझको सहारा , तेरी कृपा से ही महके जीवन हमारा,
चिंता करू क्यों मैं जब तूने अपनाया है , तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |

तेरे बल से चलती है सारी सृष्टि , औकात क्या है मेरी बिन दया दृष्टि,
दिया ज्ञान तूने अँधेरा मिटाया है , तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |

सृष्टि हितकारी अर्जी हमारी , अब नहीं भटकाना , शरण तिहारी ,
नहीं कुछ दिया मैंने लिया ही लिया है , तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |

 

Bhakti Bliss